जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा पुलिस की सराहनीय पहल: 115 गुम मोबाइल बरामद…

जांजगीर चांपा : पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए अलग-अलग जिला क्षेत्रों से 115 गुम मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीबन 15 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा मोबाइल धारकों को उनके गुम मोबाइल वितरित किए गए।

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा पुलिस की सराहनीय पहल: 115 गुम मोबाइल बरामद… KSHITITECH



गुम मोबाइल धारकों ने अपना मोबाइल पाने पर खुशी जाहिर की और पुलिस की इस पहल की सराहना की। पुलिस ने बताया कि गुम मोबाइल की जानकारी CEIR PORTAL के माध्यम से प्राप्त हुई थी, जो भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है।

जांजगीर चांपा पुलिस ने बताया कि उन्होंने जिले के अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, सक्ती और अन्य स्थानों से गुम मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को रास्ते में कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करें।

पुलिस ने यह भी बताया कि बिना बिल के मोबाइल खरीदना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह चोरी का मोबाइल हो सकता है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने लोगों को साइबर क्राइम औरओ साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी।

इस दौरान साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर गुम मोबाइल को बरामद किया और मोबाइल धारकों को उनके गुम मोबाइल वितरित किए गए। जांजगीर चांपा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल फोन गुम होने की स्थिति में तत्काल ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजी जाए और अपने नजदीकी थाना/साइबर सेल से संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button