
दुर्ग : भिलाई के स्मृति नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग ने गैंगरेप के बाद घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. लड़की ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने आदित्य बारले और उसके चार दोस्तों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. लड़की के मोबाइल में कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिले हैं, जिसमें 16 फरवरी को गैंगरेप का जिक्र है. घटना के दो दिन बाद 18 फरवरी को उसने सुसाइड किया है. घटना के बाद से आदित्य बारले और उसका परिवार घर से फरार है.