भुवनेश्वर

राजपत्रिका : छापेमारी से घबराए इंजीनियर साहब ने खिड़की से उड़ाए 500-500 के नोटों के बंडल…

भुवनेश्वर : ओडिशा की राजधानी में शुक्रवार सुबह उस वक्त खलबली मच गई, जब विजिलेंस की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बैकुंठ नाथ सारंगी के घर पर रेड डाली और अंदर का मंजर देखकर सब दंग रह गए!

छापेमारी के दौरान इंजीनियर साहब इतना घबरा गए कि 500-500 के नोटों के बंडल खिड़की से नीचे फेंकने लगे! पर अफ़सोस… बाहर खड़े सतर्क अफसरों ने एक-एक नोट को गवाहों के सामने समेट लिया।

भुवनेश्वर के पॉश PDN एक्सोटिका अपार्टमेंट में एक करोड़ कैश मिला। वहीं, अंगुल के करडगड़िया में उनके दो मंजिला मकान से 1.1 करोड़ की नकदी और कीमती गहनों का ज़खीरा भी मिला। कुल मिलाकर चीफ इंजीनियर के घर से निकला 2.1 करोड़ का काला खजाना! सात ठिकानों पर एकसाथ हुई छापेमारी में शामिल थी 26 अफसरों की भारीभरकम टीम — जिनमें 8 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर और 6 ASI थे। एक्शन मूड में आई विजिलेंस टीम ने उनके दफ्तर, पुरी के पिपिली, अंगुल के पैतृक घर और कई अन्य लोकेशन को भी खंगाल डाला।

गहने, महंगे गैजेट्स, जमीन के दस्तावेज़… और बेहिसाब नकदी — ये कोई फिल्म नहीं, हकीकत है एक सरकारी अफसर की।

विजिलेंस की शुरुआती जांच में साफ हो गया कि सारंगी की संपत्ति और उनकी घोषित आय के बीच आसमान-पाताल का फर्क है। अब उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Back to top button