बलरामपुर

राजपत्रिका : मंत्री के खिलाफ बड़बोलापन नेताजी को पड़ गया महंगा, पुलिस ने हथकड़ी लगाकर सड़क पर करायी जनपद सदस्य की परेड

बलरामपुर : बलरामपुर जिला में कांग्रेस पार्टी के नव निर्वाचित जनपद सदस्य को उनका बड़बोलापन ले डूबा। सार्वजनिक मंच से मंत्री रामविचार नेताम को लेकर किये गये आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर नेताजी को न केवल गिरफ्तार कर लिया, बल्कि नेताजी के हाथों में हथकड़ी लगाकर शहर में परेड भी करा दिया गया। कांग्रेस नेता पर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब हर कोई यहीं कह रहा है कि नेताजी को बड़बोलापन महंगा पड़ गया।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही बलरामपुर जिला में कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बक्श का विवादित बयान सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें मोहम्मद बक्श मंत्री रामविचार नेताम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सार्वजनिक मंच से गाली दे रहे थे। बताया जा रहा है कि रामचंद्रपुर जनपद क्षेत्र क्रमांक-12 से मोहम्मद बक्श ने चुनाव जीतने के बाद 26 फरवरी को विजय जुलूस निकाला था। यहां जनसभा में उन्होंने मंत्री रामविचार नेताम को लेकर कई बातें आपत्तिजनक बाते कही।

रामचंद्रपुर से 10वीं-12वीं की परीक्षा सेंटर को बदले जाने को लेकर कांग्रेस नेता ने मंत्री नेताम पर पलटवार करते हुए मंत्री रामविचार नेताम को बेवकूफ कह दिया था। सोशल मीडिया में कांग्रेस नेता के इस विवादित बयान का वीडियों वायरल होने के बाद सूबे की राजनीति गरमा गयी। जिसके बाद इस मामले में बीजेपी ने 4 मार्च को रामानुजगंज थाने में शिकायत कर कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए अपराध दर्ज कर आज कांग्रेस नेता मोहम्मद बक्श को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी करने के बाद हाथों में हथकड़ी लगाकर बकायदा नेताजी का शहर में परेड निकालते हुए पैदल ही थाने से कोर्ट तक ले जाया गया। इस दौरान पुलिस की इस कार्रवाई और नेताजी के परेड को देखकर हर कोई यहीं कहता दिखा कि नेताजी ने चुनाव जीतने के बाद जो बड़बोलापन किया, वो उन्ही पर भारी पड़ गया।

आखिर क्या था पूरा मामला….
दरअसल रामचंद्रपुर से 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा सेंटर को इस साल हटा दिया गया है। रामचंद्रपुर में बोर्ड परीक्षा के करीब 500 छात्र हैं, जिन्हें दूर मछुआडामर, लोधा और गाजर के परीक्ष केंद्र भेज दिया गया है। परीक्षा केंद्र बदले जाने पर मो. बक्स ने मंत्री रामविचार नेताम पर निशाना साधते हुए कहा था कि….अनिरूद्धपुर में इसे लेकर लोगों ने मंत्री रामविचार नेताम से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मो. बक्श नकल कराता था, इसलिए सेंटर हटा है। भरे मंच से मो. बक्श बोर्ड परीक्षा सेंटर विवाद पर कहा किए चीटिंग हो रही है, तो सेंटर हटा दिए। कल थाने में अपराध हो जाए तो थाना को उठाकर हटा देना। मैं उनसे पूछना चाहता हूं किए शासन-प्रशासन और फोर्स तुम्हारे हैं। मैं कैसे चीटिंग कराया…। बेवकूफ समझता है, यहां के लोगों को। उन्होंने भाजपाइयों पर मारपीट की कोशिश का आरोप भी लगाया है। इस अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस ने अपराध दर्ज कर नेताजी को अरेस्ट कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button