सक्ती

राजपत्रिका : अड़भार में गौमांस बिक्री की जानकारी से मचा हड़कंप, गौसेवकों ने दी प्रशासन को चेतावनी नहीं हुई कार्रवाई तो होगा चक्काजाम आंदोलन

सक्ती  :  सक्ती जिले के अड़भार क्षेत्र में गौमाता के अवैध वध और गौमांस बिक्री की खबर सामने आने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व गौमांस को खुलेआम सौ रुपए किलो में बेच रहे हैं सूचना मिलते ही गौरक्षा से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और वहां से मांस का नमूना लेकर लौटे, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि इलाके में गौवध का अवैध कारोबार चल रहा है इस घटना के बाद से गौसेवकों में गहरा आक्रोश फैल गया है सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही गौरक्षा संगठन के कार्यकर्ता तत्काल अड़भार पहुंचे वहां मौजूद एक सदस्य ने संदिग्ध मांस का नमूना लिया और अपने साथियों को दिखाया, जिससे यह पुष्टि हुई कि क्षेत्र में गौमांस बेचा जा रहा है गौसेवकों ने बताया कि यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं है, बल्कि लंबे समय से चल रहा संगठित अवैध व्यापार है उनका कहना है कि इस नेटवर्क के पीछे कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो प्रशासन की अनदेखी का फायदा उठाकर यह घिनौना काम कर रहे हैं ।

गौरक्षा संगठन ने दी कड़ी चेतावनी, कहा – अब नहीं चलेगा सिर्फ आश्वासन

गौरक्षा संगठन के प्रमुख विश्वास सराफ ने प्रशासन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं, और उनके साथ इस तरह का व्यवहार असहनीय है उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो गौसेवक सड़क पर उतरकर चक्काजाम करेंगे विश्वास ने चेताया कि अब गौसेवक केवल “आश्वासन” से संतुष्ट नहीं होंगे उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन सिर्फ अड़भार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जरूरत पड़ी तो जिला मुख्यालय और राजधानी तक उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे ।

ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग, बोले नहीं रुका ये काम तो बढ़ेगा जनआक्रोश

अड़भार और आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल छापामार कार्रवाई की जाए और इस अवैध कारोबार में लिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला जिलेभर में जनआक्रोश का रूप ले लेगा ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की ढिलाई और निष्क्रियता ही इन अपराधियों को बढ़ावा दे रही है उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकनी हैं तो उदाहरण स्वरूप कठोर कार्रवाई आवश्यक है ।

प्रशासन पर सवाल, वर्षों से चल रहे नेटवर्क पर नहीं लगी रोक

गौसेवकों और ग्रामीणों का कहना है कि अड़भार क्षेत्र में गौवध और मांस बिक्री का यह नेटवर्क काफी समय से सक्रिय है, लेकिन प्रशासन की ओर से कभी ठोस कदम नहीं उठाए गए उनका आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद जांच और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कागजी कार्यवाही होती रही है अब लोगों की अपेक्षा है कि इस बार प्रशासन जिम्मेदारी दिखाए और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति और धार्मिक भावना का सम्मान बनाए रखे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button