बिलासपुर

राजपत्रिका : बिलासपुर  निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नर्सिंग छात्रा की मौत, परिजनों का हंगामा..

बिलासपुर : सरकारी नर्सिंग कॉलेज की तृतीय वर्ष की छात्रा किरण वर्मा की इलाज के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किरण के गले में ट्यूमर की समस्या थी, जिसके इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत की खबर मिलते ही गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। मुंगेली जिले के सिलदहा निवासी किरण को कुछ दिनों से गले में तकलीफ थी, जिसके चलते उसे मिशन अस्पताल रोड स्थित यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक, इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित स्वजन ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज…..

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिविल लाइन टीआई सुम्मत साहू ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। यदि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही साबित होती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब सभी की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है, जिससे यह साफ होगा कि यह महज एक हादसा था या फिर लापरवाही से हुई दर्दनाक मौत !

राजपत्रिका : बिलासपुर  निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नर्सिंग छात्रा की मौत, परिजनों का हंगामा.. KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button