राजपत्रिका : शिशु वार्ड से बच्चों की अदला-बदली मामले में आई DNA रिपोर्ट, शबाना और साधना को सौंपे गए वास्तविक बच्चे

दुर्ग : जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड से बच्चों के अदला-बदली मामले में DNA रिपोर्ट आ चुकी है। जिसके चलते शबाना और साधना को उनके वास्तविक बच्चों को आज सक्षम अधिकारियो के समक्ष सौंप दिया गया है।
शिशु वार्ड के स्टाफ की लापरवाही के कारण दो बच्चो की अदला बदली हो गई थी।यह मामला तब उजागर हुआ था जब शबाना के परिवार के लोगो ने घर पहुंचकर साधना के बच्चे के हाथ में लगे टैग को देखा। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों को उनके द्वारा पूरी जानकारी दी गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन भी सकते में आ गया। और साधना के परिवार के लोगो को बुलाकर बच्चे को शबाना को सौंपने को कहा। लेकिन साधना और शबाना के बच्चे को अपना बच्चा बताती रही। जिसके कारण शबाना का परिवार DNA टेस्ट करवाने की मांग करने लगा। और दो दिन पहले दुर्ग कलेक्टर और CWC के दिशा निर्देश पर टेस्ट करवाया गया। आज बंद लिफाफा खोला गया जिसमे रिपोर्ट भी आ गया। जिसमे शबाना और साधना को उसके वास्तविक बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया है। दोनो परिवार के लोगो ने बताया कि उनका अपना बच्चा मिल गया है।इसी में खुशी है वही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लापरवाही उजागर हुई थी जिसे दुबारा न हो।
वहीं दुर्ग जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने हेमंत साहू और इस मामले के नोडल अधिकारी IAS एम भार्गव ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए DNA टेस्ट की प्रक्रिया में तेजी दिखाई गई और दो दिनों में बंद लिफाफे में भेजी गई रिपोर्ट को सबके समक्ष खोला गया। जिसमे बच्चो के जैविक माता पिता की पहचान हुई है। इसके बाद दोनो परिवार को उनके नवजात शिशुओं को सौंपा गया है। जहा तक हॉस्पिटल स्टॉफ की लापरवाही की बात है वही इसके लिए एक समिति बनाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ाई से कार्यवाही की जायेगी।