जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर आबकारी विभाग की अवैध उगाही पड़ी महिला पर भारी गहना गिरवी रख की मांग पुरी

जांजगीर – चांपा : ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह के निवासी ममता जायसवाल को आबकारी विभाग की टिम ने शनिवार को करीब 20 लीटर महुआ शराब के साथ उसके घर में रंगे हाथों पकड़ा था जिसके बाद आबकारी विभाग की टिम ने उसे अपने वाहन में बैठाकर ग्राम पंचायत सोनाईडीह के आश्रित ग्राम जुनाडीह ले गई जहां आबकारी विभाग की टिम ने एक घर पर भी छापामार जहां से एक महिला और पुरुष को भी दो बाटल कच्ची महुआ शराब के साथ दोनो को पकड़ा वहां से भी दोनों से लेन देन कर बिना मामला दर्ज करें उसे भी मोटी रकम लेकर मौके कर छोड़ने का आरोप ममता लगा रही है ।

वहीं इस लेन देन के बाद बम्हनीडीह निवासी ममता को आबकारी विभाग ने पकड़ा था उसे जांजगीर ले गई और उसे कर बड़ी बड़ी धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने का भय दिखाकर उसे घंटों तक धमकाया गया और उससे 80 हजार नगद लेकर उसे छोड़ा गया है महिला का आरोप है कि उसके पास से चार गेलन में रखे करीब 20 लीटर शराब पकडाया था जिसे कम कर के केश बनाने के एवज में आबकारी विभाग कि टिम ने उससे 80 हजार रुपए लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 1 ) की धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे आबकारी विभाग के अधिकारी ने दोपहर को ही छोड़ दिया है।

ममता के पति और बच्चे ने आबकारी विभाग की मोटी मांग को पुरी करने गहना गिरवी रखा

ममता जायसवाल ने शनिवार के दिन अपने साथ से हुई पुरी घटना की जानकारी देते हुए राजपत्रिका की टिम को बताई की जब घर पर अकेली थी तो जांजगीर से आबकारी विभाग की टिम ने उसके घर पर छापा मारकर कर चार गेलन में रखे करीब 20 लीटर महुआ शराब को पकड़ा था और जेल न भेजने के एवज में महिला के पति और बच्चे से 80 हजार ले लिया गया महिला का आरोप है की 80 हजार रुपए उसके पति और बच्चे ने अपने घर के गहने को गिरवी रख कर आबकारी विभाग की टिम को रकम दी है।

होटल ढाबा में आबकारी विभाग के संरक्षण में बिक रही शराब

जांजगीर चांपा जिले के होटल और ढाबा संचालक खुले आम होटल ढाबा में शराब की ब्रिक्री कर रहे हैं और आबकारी विभाग के जिम्मेदार केवल छोटे छोटे शराब तस्करों पर कार्रवाई कर अपनी वाह वाही लुट रही है जब की होटल और ढाबा में खुले आम शराब की ब्रिक्री हो रही है जिस पर रोक लगाने में आबकारी विभाग पुरी तरह से नाकाम दिखाई दे रही है बताया जा रहा है की नेशनल हाईवे के ढाबा में शराब की ब्रिक्री हो रही है ।

वर्जन

ममता जायसवाल –  मेरे घर आबकारी विभाग की टिम शनिवार के दिन आई थी आबकारी विभाग को मेरे घर पर रखी चार गेलन में करीब 20 लीटर महुआ शराब मिला था जिसके बाद आबकारी विभाग ने मुझे पकड़ कर जांजगीर ले गई जहां मेरे पति और बच्चे से 80 हजार लेकर मेरे खिलाफ छोटी धारा में कार्यवाही कर मुझे उसी दिन छोड़ दिया ।

अलेख सिदार ,जिला आबकारी अधिकारी जांजगीर चांपा  –   महिला जो आरोप लगा रही है वह आगे की कार्रवाई से बचने के लिए लगा रही है ताकी उसके घर दुबारा न जाये महिला का आरोप गलत है महिला के खिलाफ 34(1) के तहत कार्रवाई हुई है –

विकास सांण्डे ,उप निरीक्षक आबकारी विभाग जांजगीर चांपा – महिला से किसी तरह का कोई लेन देन नहीं हुआ है महिला का आरोप गलत है महिला के खिलाफ 34 ( 1 ) के तहत कार्रवाई किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button