गरियाबंद

राजपत्रिका : अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई, कई स्कूली छात्र-छात्राएं घायल…

गरियाबंद : जिले के कदलीमुड़ा स्कूल में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में कई स्कूली छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर में लगे एक पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता था। किसी कारणवश मधुमक्खियां अचानक आक्रामक हो गईं और बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों ने बचने की कोशिश की लेकिन कई छात्र-छात्राएं मधुमक्खियों के डंक का शिकार हो गए। मधुमखियों के डंक से घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ को अधिक डंक लगे हैं। स्कूल प्रशासन ने परिजनों को सूचना देकर तुरंत बच्चों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button