जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : नाबालिकों में बटनदार चाकू रखने की बढ़ती प्रवृत्ति पर पुलिस की समाज से अपील

जांजगीर चांपा  :  जिला पुलिस ने समाज को सचेत करते हुए अपील की है कि हाल के दिनों में नाबालिक छात्र एवं युवकों द्वारा बटनदार चाकू रखने और उसका प्रयोग कर झगड़े, हमले और हत्या जैसे गंभीर अपराध किए जा रहे हैं । थाना सारागांव क्षेत्र में हुई ताजा घटना इसका उदाहरण है । यह प्रवृत्ति समाज और बच्चों के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है। पुलिस ने कहा कि केवल उनके प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि समाज की सक्रिय भागीदारी से ही इस समस्या पर रोक लगाई जा सकती है।

अपराधों में बटनदार चाकू का इस्तेमाल बढ़ा

पुलिस के अनुसार 10 से 25 वर्ष तक की उम्र के छात्र और युवक बटनदार चाकू खरीदकर अपने पास रख रहे हैं। मामूली विवाद या गुस्से में यही चाकू हिंसक घटनाओं का कारण बन रहा है। कुछ मामलों में हमले और हत्या तक हो चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाएं समाज की शांति और सुरक्षा को सीधा खतरा पैदा करती हैं।

ऑनलाइन और भीड़भाड़ वाले स्थलों से हो रही खरीदारी

पुलिस पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि नाबालिक युवक बटनदार चाकू या तो ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगा रहे हैं या धार्मिक आयोजनों और मेलों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थलों से चोरी-छिपे खरीद रहे हैं। इस तरह की आसान उपलब्धता ने युवाओं के बीच इसे एक गलत फैशन बना दिया है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई और चेतावनी

जांजगीर-चांपा पुलिस लगातार ऐसे युवकों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि किसी युवक के पास बटनदार चाकू पाया गया और उसने उसे स्वेच्छा से जमा नहीं किया, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साफ कहा कि बटनदार चाकू रखना अपराध है।

समाज की भूमिका और अपील

पुलिस ने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, अभिभावकों और प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि यदि मोहल्ले या स्कूलों में कोई युवक या नाबालिक ऐसा चाकू रखता पाया जाए तो उसे समझाकर तत्काल नजदीकी थाना या चौकी में जमा कराएं। यदि किसी के पास इसकी जानकारी है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का मानना है कि समाज का छोटा-सा सहयोग किसी बड़ी घटना को रोक सकता है और बच्चों को इस खतरनाक प्रवृत्ति से बचाया जा सकता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button