राजपत्रिका : बम्हनीडीह में भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन : केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, कार्यकर्ताओं से अभियान को सफल बनाने की अपील

बम्हनीडीह : बुधवार को कुटी आश्रम बम्हनीडीह में भाजपा का सक्रिय सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा सक्ती पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने मां भारती, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया । कृष्णकांत चंद्रा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा के अभियानों को सफल बनाने का आग्रह किया एवं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार विकास की गति को लगातार बढ़ा रही है । उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।
भाजपा सक्ती जिला महामंत्री चेतन महंत ने कहा कि पार्टी शुचिता, शिष्टाचार और राष्ट्रवादी राजनीति की सूत्रधार है । उन्होंने बताया कि भाजपा की नीतियों के कारण देश विश्व की पांचवी से तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। प्रदीप सराफ ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर नल-जल, आयुष्मान भारत, तीन तलाक, धारा 370 हटाने और राम मंदिर निर्माण जैसी उपलब्धियों को गिनाया ।
भाजपा नेता विशाल सराफ ने जनसंघ से भाजपा तक के सफर पर प्रकाश डाला सम्मेलन में पवन केशरवानी, आनंद अग्रवाल, घन्नू डडसेना, आशीष तिवारी, सोनू जायसवाल, सहित बम्हनीडीह मंडल के सक्रिय सदस्य, पदाधिकारी और बूथ अध्यक्ष शामिल हुए ।
