राजपत्रिका : नेशनल हाइवे पर दोपहिया वाहनों को टोल नहीं – नितिन गडकरी ने अफवाहों पर लगाई रोक

नई दिल्ली : देशभर में दोपहिया वाहन चालकों के बीच उस वक्त हलचल मच गई, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 15 जुलाई से नेशनल हाइवे पर चलने वाले दोपहिया वाहनों को भी टोल टैक्स देना होगा। रिपोर्ट्स के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैलने लगी, लेकिन अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने साफ शब्दों में इसका खंडन कर दिया है।
गडकरी ने कहा है कि ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है और दोपहिया वाहनों को पहले की तरह टोल से पूरी तरह छूट मिलती रहेगी। उन्होंने इसे “भ्रामक खबर” बताया और बिना पुष्टि के ऐसी खबरों को फैलाने वालों की आलोचना भी की।
मीडिया रिपोर्ट में फैली अफवाह
कुछ प्रमुख मीडिया संस्थानों ने दावा किया था कि सरकार दोपहिया वाहनों पर भी टोल टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि यह नियम 15 जुलाई से लागू होगा और इसे देशव्यापी स्तर पर सभी नेशनल हाइवेज पर लागू किया जाएगा। हालांकि, इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं थी।
गडकरी ने दी सोशल मीडिया पर सफाई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा,
> “कुछ मीडिया हाउसेज द्वारा दो-पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। बिना सच्चाई जाने भ्रामक खबरें फैलाकर सनसनी निर्माण करना स्वस्थ पत्रकारिता के लक्षण नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।”
दोपहिया वाहनों से क्यों नहीं लिया जाता टोल?
सरकार की नीति के अनुसार दोपहिया वाहनों से रोड टैक्स पहले ही वाहन रजिस्ट्रेशन के समय वसूल लिया जाता है। इसके कारण नेशनल हाइवे पर उनसे टोल टैक्स नहीं लिया जाता है। गडकरी ने यह भी साफ किया कि वर्तमान में इस नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जनता में मची थी चिंता
जैसे ही यह खबर फैली कि दोपहिया वाहनों को टोल देना होगा, सोशल मीडिया और सड़कों पर आम लोगों में चिंता बढ़ गई। मोटरसाइकिल और स्कूटर उपयोग करने वाले लाखों लोगों ने आशंका जताई कि इससे उनका मासिक खर्च बढ़ जाएगा, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना हाईवे का उपयोग कर काम पर जाते हैं।
सरकार ने किया स्पष्ट – “कोई नया नियम नहीं”
इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब यह पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि दोपहिया वाहन चालकों को राहत दी गई है और उन्हें टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी। नितिन गडकरी के बयान से अफवाहों पर पूरी तरह विराम लग गया है। साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील भी की है कि वे तथ्यों की पुष्टि किए बिना इस तरह की खबरें न चलाएं जो जनता को भ्रमित करें।
