अनुपपुर

राजपत्रिका : जंगल में मिला नवजात बालिका का शव, पुलिस जांच में जुटी

अनूपपुर : कोतवाली पुलिस थाना को अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर के जंगल में एक पुल के नीचे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झोला में भरकर नवजात शिशु बालिका का शव फेंक दिया गया, पुलिस मौके में पहुँचकर शव बरामद कर कार्यवाही की है, पुलिस के द्वारा अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस अनूपपुर को सूचना मिली कि अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत सकरा के छीरापटपर गांव के समीप इमली पेड़ पुल के नीचे एक झोला में एक नवजात शिशु बालिका का शव अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेंका गया है।

अनूपपुर निरीक्षक कोतवाली अरविंद जैन के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परीक्षण किया, जिसमें एक झोला के अंदर नवजात शिशु बालिका जो एक-दो दिन पूर्व की रही है का मृत स्थिति में शव पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सुरक्षित रखते हुए अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button