राजपत्रिका : फ्लिपकार्ट से मंगाया प्रोटीन पाउडर, निकला मिलावटी आटा…

कोरबा : कोरबा के रवि शंकर शुक्ला नगर में ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ा एक मामला सामने आया है। बोलबम ट्रेडर्स के मालिक उत्तम चंद्र गोयल ने फ्लिपकार्ट से प्रोटीन पाउडर ऑर्डर किया। पैकेट खोलने पर उसमें गेहूं और चावल का मिलावटी आटा निकला। दुकानदार ने इस धोखाधड़ी को साबित करने के लिए दोबारा वही प्रोडक्ट ऑर्डर किया।
डिलीवरी स्टाफ की मौजूदगी में पैकेट खोला गया। इस बार भी उसमें मिलावटी आटा ही निकला। इस घटना से व्यापारी को करीब 5 से 6 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। गोयल ने इस घटना का वीडियो बनाकर लोगों के बीच शेयर किया है। उन्होंने लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति सावधान रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ऐसी धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। डिलीवरी बॉय नवजीत सिंह ने बताया कि वह कंपनी से आए सामान की डिलीवरी करने आया था। जब सामान खोलकर देखा गया तो उसमें आटा निकला। इसकी शिकायत ऑनलाइन कंपनी और संबंधित एजेंसी को कर दी गई है।