रायगढ़

राजपत्रिका : चोरी की बाइक बेचने की फिराक में युवक गिरफ्तार, पुसौर पुलिस ने भेजा रिमांड पर

रायगढ़ :  आज शाम पुसौर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को चिखली बाजार के पास दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी राम सिदार (28) निवासी चिराईपानी पूंजीपथरा के कब्जे से 5 मार्च को मंगल बाजार बुनगा से चोरी हुई हीरो एचएफ सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।


बाइक चोरी की रिपोर्ट आज दोपहर थाना पुसौर में ग्राम जेवरीडीह निवासी अलेख राम चौहान (50) ने दर्ज कराई थी। रिपोर्टकर्ता के अनुसार, 5 मार्च की सुबह वह अपनी काली-लाल रंग की मोटरसाइकिल (सीजी 13 ए.सी. 2075) लेकर मंगल बाजार बुनगा गया था। वाहन को रोड लॉक कर बाजार में खरीदारी के लिए गया, लेकिन लौटने पर बाइक गायब मिली। थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 48/2025 के तहत धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।


थाना प्रभारी पुसौर द्वारा सक्रिय किये गये मुखबिर से सूचना मिली कि चिखली बाजार के पास एक युवक संदिग्ध मोटरसाइकिल का ग्राहक तलाश रहा है। तत्काल घेराबंदी कर पुलिस टीम ने आरोपी राम सिदार को पकड़ा, जिसने पूछताछ में चोरी की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि उसने मंगल बाजार बुनगा से बाइक चोरी कर उसे बेचने की योजना बनाई थी। उसके मेमोरेंडम पर बाइक (सीजी 13 ए.सी. 2075 कीमत 25000 रूपये) जब्त कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रोहित बंजारे, एएसआई उमाशंकर नायक और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button