बम्हनीडीह

राजपत्रिका : बम्हनीडीह में 11 लाख 80 हजार की कथित लूट पर सवाल, खुद शिकायतकर्ता युवक शक के साए पर

बम्हनीडीह  : थाना क्षेत्र में कथित रूप से 11 लाख 80 हजार रुपये की लूट की घटना सामने आई है, लेकिन इस मामले में कई पेच और विरोधाभास सामने आने के कारण खुद शिकायत करने वाले युवक पर संदेह की स्थिति बन गई है । पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है ।

बयान में विरोधाभास, चार घंटे देर से पहुंचा थाना

लूट का शिकार होने का दावा करने वाला युवक पुलिस के अनुसार दोपहर 1 बजे घटना का हवाला दे रहा है, लेकिन वह थाने शाम 5 बजे पहुंचा । इतने समय तक न तो उसने किसी को कॉल किया और न ही किसी राहगीर से मदद ली । पुलिस को उसके वक्तव्य में कई विरोधाभास मिले हैं । पूछताछ के दौरान युवक बार-बार अपना बयान बदलता रहा, जिससे संदेह और गहरा होता जा है ।

चेहरे पर न तनाव, न घबराहट, इतनी बड़ी रकम लुटने का असर ही नहीं

युवक ने दावा किया कि उससे 11 लाख 80 हजार रुपये लूट लिए गए, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि न तो उसके चेहरे पर घबराहट थी, न ही कोई तनाव । पुलिस को यह बात असामान्य लगी कि इतनी बड़ी रकम लुट जाने के बाद भी युवक सामान्य अवस्था में रहा और किसी किस्म की हड़बड़ाहट या मानसिक असर उसके हाव-भाव में नहीं दिखा ।

घटना स्थल पर 24 घंटे रहती है हलचल, किसी को नहीं दिखी वारदात

लूट जिस स्थान यानी बम्हनीडीह-पूछेली मार्ग पर हुई बताई जा रही है, वह इलाका व्यस्त रहता है । दिन भर वहां आवाजाही बनी रहती है । ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि तीन लोग यदि लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे थे, तो आसपास किसी को कुछ नजर क्यों नहीं आया ? न कोई शोर, न किसी तरह की प्रत्यक्ष गवाही, इस कहानी को संदेह के घेरे में खड़ा करती है ।

युवक ने कहा : तीन लोगों ने बाइक से किया हमला, लेकिन नहीं देखा नंबर

युवक का कहना है कि वह बाइक से जा रहा था, तभी पीछे से तीन लोग एक ही बाइक में आए, चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था और उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए उसने कहा कि वह कुछ समझ पाता, उससे पहले वे भाग गए । लेकिन सवाल यह है कि इतनी नजदीक से वारदात होने के बावजूद वह बाइक का नंबर नहीं देख पाया और न ही उसने किसी को चिल्लाकर मदद मांगी । इससे युवक की कहानी पर और भी सवाल खड़े हो रहे हैं ।

पुलिस कर रही गहन जांच, युवक की भूमिका पर भी नजर

फिलहाल पुलिस प्रशासन युवक के बयान और घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है । साथ ही युवक के मोबाइल कॉल डिटेल और घटनास्थल पर उसकी वास्तविक उपस्थिति की भी पुष्टि की जा रही है । पुलिस का कहना है कि घटना का गंभीरता से जांच शुरू कर दिया गया है बारीकी से जांच कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर सामने लाया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button