कोरबा

राजपत्रिका : बिहार के ‘भाई’ का Free Fire खेलते छत्तीसगढ़ की लड़की पर आया दिल, कट्टा लेकर मिलने पहुंचा होटल

कोरबा : कोरबा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां फ्री फायर खेलते बिहार के लड़के को कोरबा की लड़की से प्यार हो गया। प्रेमिका से मिलने युवक कोरबा आकर श्री राम डोमेट्री होटल के रूम नंबर 103 में रुका था। पुलिस अचानक होटल की जांच करने पहुंची तो हैरान रह गई। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

राजपत्रिका : बिहार के ‘भाई’ का Free Fire खेलते छत्तीसगढ़ की लड़की पर आया दिल, कट्टा लेकर मिलने पहुंचा होटल KSHITITECH

होटल में बिहार के युवक को पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह से पूछताछ शुरू की। इस दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। युवक ने बताया कि कोरबा निवासी एक युवती से फ्री फायर गेम के माध्यम से दोस्ती हुई। फिर दोस्ती प्यार में बदली और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। बिहार से वह युवती से मिलने कोरबा आया हुआ था।

आदतन अपराधी है आरोपी, बिहार में दर्ज है कई मामले
बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल सिंह आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ बिहार में कई मामले दर्ज है। पुलिस इस मामले में भी बिहार पुलिस से संपर्क कर जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने अपील की है कि बाहर से आने वाले राहगीरों की सूचना होटल संचालक तुरंत पुलिस को दें नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button