बिलासपुर

राजपत्रिका: बिलासपुर राजीव प्लाजा गेट पर मारपीट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर : जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजीव प्लाजा के गेट नंबर–01 के पास हुई मारपीट की घटना में तारबाहर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना के तत्काल बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए माननीय सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अमर पाल राजीव प्लाजा में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है। दिनांक 10 जनवरी 2026 की रात्रि करीब 10 बजे वह भोजन कर रहा था, इस दौरान उसकी जगह साहेब सिंह ड्यूटी पर मौजूद था। रात करीब 10:20 बजे एक ऑटो चालक अपने ऑटो को राजीव प्लाजा के गेट नंबर–01 से अंदर ले जाने का प्रयास कर रहा था। साहेब सिंह द्वारा मना किए जाने पर ऑटो चालक ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और प्रार्थी के साथ हाथ व थप्पड़ों से मारपीट की, साथ ही अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

घटना की सूचना मिलते ही थाना तारबाहर में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार अनंत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने घटना स्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शाहरूख (32 वर्ष), निवासी खुदीराम बोस चैक, थाना तारबाहर; रियाज अहमद (27 वर्ष), निवासी राजकिशोर नगर, थाना सरकंडा; तथा सागर नायक (26 वर्ष), निवासी ग्राम जांजी, थाना सीपत शामिल हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी रियाज अहमद और सागर नायक के विरुद्ध थाना सरकंडा में पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक उदयभान सिंह, प्रधान आरक्षक जय सिंह धुर्वे, आरक्षक रूपलाल चंद्रा एवं भागीरथी गेंदले की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button