जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : एसडीएम कार्यालय चांपा में रिश्वत कांड का भंडाफोड़, एसीबी की बड़ी कार्रवाई में अमीन पटवारी और ऑपरेटर गिरफ्तार


जांजगीर चांपा :  भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एसीबी बिलासपुर की टीम ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय चांपा में बड़ी कार्रवाई की। भू-अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को एक किसान से 1.80 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी किसान को जमीन अधिग्रहण के मुआवजे की राशि दिलाने में “सहयोग” के नाम पर रकम मांग रहे थे। कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने मौके से पूरी रकम जब्त कर ली ।



किसान ने शिकायत कर दिया था एसीबी को आवेदन

सक्ति जिले के ग्राम रायपुरा निवासी किसान बुधराम धीवर ने 16 अक्टूबर को एसीबी बिलासपुर में शिकायत की थी कि उसकी और उसकी बहन की ग्राम कोसमंदा स्थित जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए अधिगृहित की गई थी। इसके बदले उन्हें अगस्त 2025 में ₹35,64,099 की मुआवजा राशि संयुक्त बैंक खाते में प्राप्त हुई थी। भुगतान के बाद भू-अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार ने ₹1.80 लाख की रिश्वत मांगी थी। किसान ने रिश्वत देने से इंकार करते हुए दोनों को रंगे हाथ पकड़वाने की योजना बनाई ।

एसीबी ने रची ट्रैप योजना, रकम लेते ही दबोचा

एसीबी की टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप योजना तैयार की। 30 अक्टूबर की दोपहर किसान को तय रकम के साथ कार्यालय भेजा गया। जैसे ही अमीन पटवारी ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली, डीएसपी एसीबी अजितेश सिंह के नेतृत्व में छिपी टीम ने तत्काल दबिश देकर दोनों आरोपी अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रकम बरामद कर ली गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button