जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : चाम्पा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ फड़ में मारा छापा, सात जुआरी गिरफ्तार, ₹56,450 नगद बरामद

जांजगीर चांपा  :  चांपा पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार रात चाम्पा क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से सात जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹56,450 नगद और ताश की 52 पत्तियां जब्त कीं। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर त्योहारों में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत चाम्पा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई थी। इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कैलाश नगर की कॉलोनी के पीछे स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर दबिश

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने टीम के साथ मौके की ओर रवाना होकर घेराबंदी की। पुलिस टीम को देख कुछ आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सात जुआरियों को पकड़ लिया। मौके से ₹56,450 नगद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई।

पकड़े गए जुआरियों की पहचान

पकड़े गए जुआरियों में
• दिनेश राठौर (41)
• सूरज ठाकुर (29)
• बिंदेश्वर गोपाल (45)
• विक्रम सिंह राजपूत (45)
• संदीप उर्फ संजू यादव (29)
• रवि यादव (31)
• निखिल कर्ष (26)
शामिल हैं सभी आरोपी चाम्पा नगर के अलग-अलग इलाकों से हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

कार्रवाई में पुलिस टीम की भूमिका

पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में की गई। मौके पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के साथ उप निरीक्षक ऊमेंद्र मिश्रा, दादुरैया ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, आरक्षक आकाश कालोसिया, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, संजय केवट, सचिन एक्का, कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी और रूप नारायण की टीम शामिल थी, जिन्होंने पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button