जांजगीर चांपा
राजपत्रिका : जांजगीर चांपा:स्कूल से स्वीपर नदारद, बच्चों से कराया जा रहा काम

जांजगीर-चांपा : सरकारी स्कूल में बच्चों से काम कराने का मामला सामने आया है, जहां प्राथमिक स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
पूरा मामला कुटरा भाटापारा प्राथमिक शाला का है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल से स्वीपर नदारत रहते हैं। इसके चलते बच्चों से काम कराया जा रहा है। इससे पालकों में आक्रोश है।




