सक्ती

राजपत्रिका : सक्त्ती:सड़क पर जन्मदिन बना ‘खूनी जश्न’, हुड़दंग में पलटा सीमेंट से भरा कैप्सूल वाहन, ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई

सक्त्ती : डभरा थाना क्षेत्र से आ रही है। सड़क पर जन्मदिन मनाने का ऐसा ‘खूनी शौक’ कि एक बेगुनाह कैप्सूल वाहन ड्राइवर की जान जाते-जाते बची। कुछ मनचले युवकों की हुड़दंगई ने न सिर्फ एक कैप्सूल वाहन को पलटा दिया, बल्कि ड्राइवर के साथ ऐसी हैवानियत की जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जायेगी ये तस्वीरें गवाह हैं उस कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते ‘बर्थडे सेलिब्रेशन’ की, जहाँ चंद युवाओं की मस्ती किसी की मौत का सबब बन सकती थी। मामला डभरा थाना क्षेत्र के सपोस गांव का है।

यहाँ सड़क के बीचों-बीच कुछ मनचले युवक जन्मदिन मना रहे थे। तभी वहाँ से एक कैप्सूल वाहन गुजरता है। हुड़दंगियों ने न सिर्फ ट्रक को जबरन रोकने की कोशिश की, बल्कि गुंडागर्दी दिखाते हुए वाहन पर चढ़ गए। हद तो तब हो गई जब इन सिरफिरे युवकों ने चलते वाहन की चाभी छीन ली चाभी निकलते ही वाहन का स्टीयरिंग लॉक हो गया और भारी-भरकम सीमेंट से भरी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत पर ही पलट गया, इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी इन हुड़दंगियों का दिल नहीं पसीजा।

वाहन पलटने के बाद ड्राइवर जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर बाहर निकला, लेकिन मौके पर युवकों की भीड़ ने उसे बचाने के बजाय लात-घूसों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया,, ड्राइवर को चेहरे और शरीर के कई जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं घटना की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस हरकत में आई है। मौके पर बने वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है।

मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। सवाल यह उठता है कि आखिर इन युवाओं में कानून का खौफ खत्म क्यों हो गया है? क्या बीच सड़क पर जन्मदिन मनाना और किसी की जान से खेलना अब महज ‘मस्ती’ रह गया है? डभरा पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button