बिलासपुर

राजपत्रिका : बिलासपुर रेंज में फेरबदल का दौर जारी, ASI समेत 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

3 ASI, 3 प्रधान आरक्षकों सहित 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया

बिलासपुर : रेंज के 3 एएसआई, 3 प्रधान आरक्षकों सहित 11 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। 14 जनवरी को आईजी डॉ संजीव शुक्ला द्वारा जारी आदेश के अनुसार एएसआई ओमप्रकाश परिहार का कोरबा से बिलासपुर, जीवन सिंह का सारंगढ़ से जीपीएम, नीलाकर सेठ का सारंगढ़ से बिलासपुर, प्रधान आरक्षक निसार परवेज का जांजगीर से बिलासपुर, मनहरण सिंह मरावी का जीपीएम से कोरबा, दीपक मिश्रा का मुंगेली से बिलासपुर, आरक्षक ओमचन्द साहू का सारंगढ़ से रायगढ़, दिलीप तेन्दुवे का सारंगढ़ से जांजगीर, सत्येंद्र सिंह बंजारे का सारंगढ़ से सक्ती, महिला आरक्षक तारन मिरे का मुंगेली से बिलासपुर, मोहपाल साहू का सक्ती से जांजगीर जिला तबादला किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button