सक्ती

राजपत्रिका : जैजैपुर जनपद में पदस्थ सब इंजीनियर को मोबाइल पर अश्लील गाली-गलौज करने वाले आरोपी  गुंडा बदमाश सुरेश चन्द्रा ने जैजैपुर थाने में पहुंचकर मांगी लिखित माफी

सक्ती  :  सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जनपद पंचायत जैजैपुर में पदस्थ एक सब इंजीनियर को मोबाइल फोन पर अश्लील भाषा में गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद सब इंजीनियर एवं RES के समस्त स्टाफ के द्वारा इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच और नोटिस के बाद गाली गलौच करने वाला आरोपी गुंडा बदमाश सुरेश चंद्रा जैजैपुर थाना पहुंचा और अपने कृत्य पर खेद जताते हुए लिखित रूप से माफी मांगी। मिली जानकारी के अनुसार, सब इंजीनियर अपनी शासकीय ड्यूटी में व्यस्त थे, तभी आरोपी गुंडा बदमाश सुरेश चन्द्रा ने जनपद में पदस्थ कर्मचारी पियुन मुकेश कर्ष को मोबाइल पर फोन कर सब इंजीनियर के लिए अभद्र व्यवहार करते हुए भद्दी भद्दी गाली गलौज की। जब इस आडियो को सुनने के बाद सब इंजीनियर ने इसकी लिखित शिकायत जैजैपुर थाने में किया था

थाना पहुँचते ही गुंडा बदमाश सुरेश चन्द्रा ने सब इंजिनियर वेद प्रकाश डनसेना से मांगने लगा माफी और अपने गलती को किया स्वीकार एवं भविष्य में ऐसी ग़लती नही करने कि दी आश्वासन

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को तलब किया। पूछताछ के दौरान गुंडा बदमाश सुरेश चंद्रा ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि उसने ग़लती से  आवेश में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सब इंजिनियर को गाली गलौज किया था। आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं करने का आश्वासन देते हुए उसने सब इंजीनियर और पुलिस के समक्ष अपने हाथों से लिखित माफीनामा प्रस्तुत किया।

दरअसल सुरेश चन्द्रा के ऊपर पुर्व में भी कई मामलों में अपराध पंजीबद्ध है जिसमें पंचायत सचिव को मारपीट/गाली गलौज करने जैसा मामला सामिल है

अभद्र व्यवहार से जनपद के कर्मचारियों में था आक्रोश

जनपद क्षेत्र में शासकीय कर्मचारियों को उनके कार्य के दौरान परेशान करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने की घटना को लेकर अधिकारी वर्ग ने चिंता व्यक्त की है। पुलिस ने भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की किसी भी हरकत पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button