राजपत्रिका : अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार…

जांजगीर-चांपा : जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अकलतरा पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अकलतरा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की बिक्री की सूचना मिलने पर तत्काल टीम गठित की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हेमलता राही निवासी स्टेशनपारा कोटमीसोनार के कब्जे से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा शिवकुमारी भारद्वाज निवासी बरगवां थाना अकलतरा के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 14 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2800 रुपये बताई गई है।
दोनों महिला आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा तथा एएसआई राजेंद्र सिंह क्षत्रिय, प्रभारी सहायता केंद्र कोटमीसोनार का सराहनीय योगदान रहा। जिला पुलिस ने बताया कि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी इसी तरह की सघन कार्यवाही जारी रहेगी।




