सक्ती

राजपत्रिका : बांग्लादेशी समझकर की गई बेरहमी से पिटाई, केरल में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल की मौत

सक्ती  :  केरल के पल्लकड़ जिले के वालैयार थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के करही गांव निवासी 31 वर्षीय प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रामनारायण 13 दिसंबर को मजदूरी की तलाश में केरल गया था। वालैयार क्षेत्र में कुछ स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और बांग्लादेशी होने का आरोप लगाते हुए हाथ-मुक्कों से बेरहमी से मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिटाई इतनी गंभीर थी कि रामनारायण मौके पर ही अचेत हो गया। शरीर पर चोट के अत्यधिक निशान थे, छाती से खून बह रहा था और कई जगह गहरे घाव बन गए थे। पुलिस के अनुसार असहनीय दर्द और गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हुई। घटना ने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

परिजनों का दर्द, मुआवजे और न्याय की मांग

केरल पुलिस ने मृतक की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से की और सक्ती पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के कुछ परिजन देर शाम केरल के लिए रवाना हो गए हैं ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पैतृक गांव लाने की व्यवस्था की जा सके। परिजनों ने केरल सरकार और पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक मुआवजे की घोषणा न होने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि तत्काल मुआवजा दिया जाए, दोषियों को कड़ी सजा मिले और शव को सम्मानपूर्वक गांव तक पहुंचाया जाए। परिवार का आरोप है कि निर्दोष मजदूर को केवल शक के आधार पर निशाना बनाया गया।

पुलिस कार्रवाई और दर्ज अपराध

घटना के बाद वालैयार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं। इस मामले में वालैयार थाने में अपराध क्रमांक 975/2025 धारा 103(1) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में जुटी हुई है। जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button