बम्हनीडीह

राजपत्रिका : नगर पंचायत बम्हनीडीह के अध्यक्ष चुनाव में भाजपा से रमेश डडसेना सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरे

बम्हनीडीह  :  नगर पंचायत बम्हनीडीह में पहली बार होने जा रहे चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है । इस बार अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से रमेश डडसेना का नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में सामने आ रहा है । शहर में उनकी लोकप्रियता, सहजता और मिलनसार स्वभाव ने उन्हें आम लोगों के बीच अलग पहचान दिलाई है । पार्टी संगठन में बूथ क्रमांक 17 के अध्यक्ष के रूप में उनकी सक्रिय भूमिका भाजपा को हर चुनाव में भारी बहुमत दिलाने में अहम साबित होती रही है । यही कारण है कि कार्यकर्ता से लेकर आम मतदाता तक उन्हें संभावित अध्यक्ष पद का चेहरा मान रहे हैं ।

जनता से गहरा जुड़ाव, युवाओं और बुजुर्गों दोनों में लोकप्रिय

रमेश डडसेना लंबे समय से जनता के बीच अपनी सरल छवि और सहज व्यवहार के लिए जाने जाते हैं । शहर में हर वार्डो में जाकर लोगों की समस्याएं सुनना और उन्हें हल करने की कोशिश करना उनकी पहचान बन चुकी है । यही कारण है कि आम लोग उन्हें सिर्फ एक राजनीतिक चेहरा नहीं बल्कि अपने परिवार का सदस्य मानते हैं । चुनाव में यह जुड़ाव उनके लिए बड़ी ताकत साबित हो सकता है । रमेश डडसेना की खासियत यह है कि वे केवल एक वर्ग तक सीमित नहीं रहते । युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के लोग उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं । युवाओं को रोजगार, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की बात हो या बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान की हर जगह रमेश डडसेना की सक्रियता देखने को मिलती है । यही कारण है कि हर वर्ग का व्यक्ति उन्हें दिल से समर्थन देने को तैयार खड़ा है ।

संगठन और चुनावी समीकरणों में मजबूत पकड़

भाजपा संगठन से जुड़कर रमेश डडसेना ने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूती देने का काम किया है । बूथ क्रमांक 17 के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने हर चुनाव में पार्टी को भारी बहुमत दिलाया है । उनकी रणनीति, समर्पण और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की क्षमता उन्हें संगठन का भरोसेमंद चेहरा बनाती है । पार्टी के भीतर उनकी स्वीकार्यता ही उन्हें अध्यक्ष पद का संभावित उम्मीदवार बना रही है । बम्हनीडीह के आगामी चुनाव में जातीय और राजनीतिक समीकरण अहम भूमिका निभाने वाले हैं । रमेश डडसेना की छवि इन समीकरणों से ऊपर उठकर सर्वमान्य नेता की है । उनके नेतृत्व में भाजपा को न केवल पार्टी समर्थकों का बल्कि आम मतदाताओं का भी भरपूर समर्थन मिलने की संभावना है । उनकी उम्मीदवारी भाजपा के लिए बड़ी जीत का आधार बन सकती है ।

कार्यकर्ताओं और नेताओं का मिल रहा समर्थन

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक हर कोई रमेश डडसेना के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है । संगठनात्मक स्तर पर उन्हें हर चुनाव में मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ता माना गया है । यही कारण है कि संभावित उम्मीदवार के रूप में उनके नाम पर पार्टी के भीतर किसी तरह का मतभेद नहीं दिख रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button