कोनीबिलासपुर

राजपत्रिका : एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने पर धार्मिक भावनाएं हुई आहत… आठ पर केस दर्ज,

बिलासपुर : थाना कोनी पुलिस ने गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, 26 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक ग्राम शिवतराई, कोटा में एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया था। दिनांक 31 मार्च को शिविर में कुछ अनावेदकों द्वारा नमाज अदा करवाई गई, जिससे अन्य छात्रों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इस संबंध में शिविर में भाग ले रहे छात्रों ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी।

जांच के बाद पुलिस ने प्रोफेसर दिलीप झा, डॉ. मधुलिका सिंह, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. नीरज कुमारी, डॉ. प्रशांत वैष्णव, डॉ. सूर्यभान सिंह, डॉ. बसंत कुमार और एनएसएस टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (ख), 197(1) (ख) (ग), 299, 302 एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चूंकि घटना ग्राम शिवतराई थाना कोटा क्षेत्रांतर्गत घटित हुई थी, इसलिए अपराध की मूल डायरी थाना कोटा स्थानांतरित कर दी गई है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत विवेचना पारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच कर साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button