सक्ती

राजपत्रिका  :  खेत में पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, जैजैपुर पुलिस कर रही जांच

सक्ती  :  जैजैपुर थाना क्षेत्र में एक खेत के पेड़ पर फांसी से लटका हुआ युवक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी खराब थी कि मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में शव एक सप्ताह से अधिक पुराना होने का अनुमान लगाया गया है।

खेत में पेड़ पर लटका मिला शव

घटना कलमीडीह गांव की है, जहां खेत के एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला। शव की अवस्था देखकर साफ था कि यह कई दिन पुराना है। आसपास के ग्रामीणों ने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।

शिनाख्त नहीं हो पाई, पुलिस ने शुरू की पहचान की कोशिश

शव पूरी तरह से सड़ चुका है, जिससे मृतक की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। जैजैपुर पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है कि कहीं किसी युवक के लापता होने की सूचना है या नहीं। शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से भी मदद ली जा रही है।

एक सप्ताह पुराना होने की आशंका

पुलिस के अनुसार शव की स्थिति देखकर लगता है कि युवक की मौत एक सप्ताह पहले हुई होगी। शरीर पर कपड़े तो थे लेकिन पूरी तरह गल चुके थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर मामला कुछ और भी हो सकता है।

पंचनामा कर शव भेजा गया पीएम के लिए

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। जैजैपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल आत्महत्या या हत्या पर स्पष्ट नहीं स्थिति

शव जिस स्थिति में मिला है, उससे स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट और शिनाख्त के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button