भुवनेश्वर

राजपत्रिका : मार्केट में भीषण आग, 40 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

भुवनेश्वर : शहर के व्यस्त यूनिट-1 मार्केट में देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग रात करीब 2 बजे लगी, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और लोग घरों से बाहर निकल आए।

जानकारी के अनुसार इस भीषण हादसे में करीब 40 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दुकानों में रखा सामान, फर्नीचर और अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। प्रारंभिक आकलन में आग से 1 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, जिससे दुकानदारों को भारी आर्थिक क्षति हुई है।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। मौके पर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां पहुंचीं और करीब 70 अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का मोर्चा संभाला। इसके साथ ही दमकल विभाग के 10 अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी करते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

फिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button