जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : ग्राम पंचायत खपरीडीह के सरपंच पद प्रत्याशी सेवती राजेंद्र सिंह राज को क्षेत्र के जनता से मिल रही अपार जन समर्थन

जांजगीर चांपा : बम्हनीडीह ब्लॉक मुख्यालय के अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में ग्राम पंचायत खपरीडीह के सरपंच पद प्रत्याशी सेवती राजेंद्र सिंह राज ने इस चुनावी रण में प्रचार का शंख फूंक दिया है ।

लोगों का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

ग्राम पंचायत सरपंच के चुनाव में सेवती राजेंद्र सिंह राज को कांच का गिलास छाप आबंटित हुआ है जिसके प्रचार के लिए वे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं । जनता से आशीर्वाद लेने गांव की बेटी सेवती राजेंद्रसिंह राज डोर-टू-डोर पंहुच रही हैं ।

सेवती राजेंद्रसिंह राज ने शनिवार को ग्राम अमोदी , खपरीडीह , भाटापारा में जनसम्पर्क किया। इस दौरान ग्रामवासी खासकर महिलाएं अपने घरों से निकल कर सेवती राजेंद्रसिंह राज को विजय श्री का आशीर्वाद देने हेतु उमड़ पड़े और जनसमर्थन देने के साथ ही सेवती राजेंद्रसिंह राज के लिए कांच का गिलास छाप नारे लगाते गांव मोहल्ले के युवा, महिलाएं उनके पीछे हो लिए ।

विदित हो कि इससे पहले सेवती ही खपरीडीह के सरपंच रही है और बखूबी उन्होंने खपरीडीह के विकास हेतु कड़ी मेहनत की है । सेवती जमीनी स्तर के नेता व क्षेत्र के लोगों के दु:ख;सुख के साथी राजेंद्र सिंह राज की धर्मपत्नी हैं । सेवती राजेंद्रसिंह राज शुरुआत से ही ग्राम पंचायत खपरीडीह क्षेत्र के विभिन्न जनकल्याण के मुद्दों को उठाते आये हैं और गांव के लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं ।

इस वजह से जनता के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं इसलिए जनता उनके ग्राम पंचायत से पुनः सरपंच पर दावेदारी से काफी उत्साहित है और सेवती राजेंद्रसिंह राज के पक्ष में मतदान करने तथा सावित्री का समर्थन करने बढ़-चढ़ कर प्रचार कर रहें हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button