जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : महिला से अनाचार का आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा : थाना शिवरीनारायण पुलिस ने एक महिला से अनाचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपी इसहाक खलखो (37 वर्ष) निवासी बांसबहार, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर बताया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 64 (2) एम के तहत कार्यवाही की गई है।

पीड़िता ने दर्ज कराई थी शिकायत, दर्ज हुआ था अपराध क्रमांक 371/2025

पीड़िता महिला ने दिनांक 31 अगस्त 2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी इसहाक खलखो, जो छत्तीसगढ़ शस्त्र बल की 02 री वाहिनी सकरी बिलासपुर में कार्यरत है, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ अनाचार किया। इस रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 371/2025 पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी।

आरोपी ने किया जुर्म स्वीकार, हुआ गिरफ्तार

गंभीरता से मामले की जांच करते हुए शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी इसहाक खलखो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने पीड़िता के साथ अनाचार करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद उसे विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में आरक्षक प्रवीण साहू, भुनेश्वर पटेल, खुरेंद्र शुक्ला, बलराम यादव, लक्ष्मीकांत लहरे की टीम ने प्रभावी भूमिका निभाई। उनकी तत्परता से त्वरित गिरफ्तारी संभव हुई।

पुलिस का संदेश

शिवरीनारायण थाना पुलिस ने यह संदेश दिया है कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि अपराधियों को सबक सिखाया जा सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button