राजपत्रिका : ऑनलाइन सायबर ठगी में इस्तेमाल हो रहे फर्जी खाताधारकों पर शिवरीनारायण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : जिले की साइबर पुलिस ने ऑनलाइन सायबर फ्रॉड में प्रयोग हो रहे म्यूल अकाउंट (किराए के बैंक खाते) के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खातों में कुल 31 लाख 49 हजार से अधिक की सायबर ठगी की रकम ट्रांजैक्ट होना पाया गया है। यह रकम देश के विभिन्न राज्यों से ठगी कर लाई गई थी। मामले में शिवरीनारायण थाना में अपराध क्रमांक 259/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
साइबर सेल की जांच में सामने आया फर्जी अकाउंट का नेटवर्क
जांच में खुलासा हुआ है कि एक्सिस बैंक, शिवरीनारायण शाखा के 16 खातों में विभिन्न राज्यों से ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। इन खातों का उपयोग साइबर अपराधियों ने पैसे को ट्रांसफर करने और निकालने के लिए किया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी खाताधारक कमीशन लेकर अपना खाता किराए पर देते थे। इस नेटवर्क में एजेंट से लेकर जेल में बंद साइबर ठग तक की भूमिका उजागर हुई है।
आरोपी किराए पर देते थे अपना खाता, एजेंट को मिलती थी मोटी रकम
मुख्य आरोपी लखन लाल सुल्तान ने पूछताछ में बताया कि वह एजेंट की भूमिका में था और प्रत्येक खाता उपलब्ध कराने के एवज में उसे 12 से 15 हजार रुपए मिलते थे। उसने लगभग 10-15 लोगों के खाते रायगढ़ जेल में बंद गांधी शांडे नामक ठग को सौंपे थे। सायबर सेल की जांच में यह जानकारी समन्वय पोर्टल से प्राप्त हुई, जिसमें राज्यों से जुड़ी ठगी की शिकायतें दर्ज हैं।
इन राज्यों से जुड़ा है मामला, समन्वय पोर्टल से जुटा सबूत
भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त डेटा के अनुसार, जिन खातों में ठगी की रकम आई है, वे मामले पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान आदि राज्यों से जुड़े हैं। इन राज्यों के नागरिकों के साथ की गई सायबर ठगी की रकम जांजगीर जिले के आरोपियों के खातों में जमा कराई गई थी।
आरोपी ऐसे फंसे पुलिस के शिकंजे में
रेज साइबर सेल जांजगीर द्वारा म्यूल अकाउंट धारकों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कार्ययोजना बनाई गई। तकनीकी विश्लेषण, खाता डिटेल, मोबाइल नंबर और लेन-देन के आधार पर 6 आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। इनमें भोलाराम कुम्हार, लखन लाल सुल्तान, सुरेश साहू, गिरधारी लाल कुम्हार, हरिहर कामले और रामभरोस यादव शामिल हैं। इनके खातों को होल्ड कर दिया गया है।
कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका
संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी शिवरीनारायण भास्कर शर्मा, निरीक्षक सागर पाठक (सायबर सेल प्रभारी) के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में सउनि विवेक सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. सहबाज खान, गिरीस कश्यप, प्रदीप दुबे व माखन साहू की विशेष भूमिका रही।
गांधी शांडे बना नेटवर्क का किंगपिन
जांच में खुलासा हुआ कि रायगढ़ जेल में बंद साइबर ठग गांधी शांडे ने ही खातों की व्यवस्था कराई थी। एजेंट लखन लाल सुल्तान उसके लिए खाताधारक जुटाता था। यह व्यक्ति पहले से ही साइबर ठगी में संलिप्त है और कई राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी।
आरोपियों के नाम व पते
1. भोलाराम कुम्हार (29), किकिरदा थाना बिर्रा, जिला सक्ति
2. लखन लाल सुल्तान (30), सारसडोल थाना मालखरौदा, जिला सक्ति
3. सुरेश साहू (27), रनपोटा थाना मालखरौदा, जिला सक्ति
4. गिरधारी लाल कुम्हार (35), शिवरीनारायण, जिला जांजगीर-चांपा
5. हरिहर कामले (32), खरौद थाना शिवरीनारायण
6. रामभरोस यादव (26), पडरिया थाना शिवरीनारायण