ओडिशा

राजपत्रिका : ओडिशा के राउरकेला में विमान हादसा, पायलट समेत 6 लोग थे सवार

ओडिशा : राउरकेला हवाई पट्टी से लगभग नौ किलोमीटर दूर एक छोटे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद लैंडिग कराई गई है. पायलट को गंभीर चोटें आई हैं.


उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुल छह लोग घायल हुए हैं. तत्काल बचाव अभियान शुरू किया गया, जिससे सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा 9 सीटों वाला यह विमान, कथित तौर पर टेक-ऑफ के लगभग 10 किलोमीटर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान को दोपहर 1:15 बजे राउरकेला में लैंड करना था, लेकिन इसके बजाय उसने जाल्दा के पास इमरजेंसी लैंडिंग की.


विमान में कुल 6 लोग थे सवार

विमान में चार यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें कैप्टन नवीन कडंगा और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव शामिल हैं. अधिकारियों ने पुष्टि की कि इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

क्रैश होने के बाद बचाव अभियान में तीन फायर ब्रिगेड की टीमें लगी हुई थीं. जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. स्थानीय लोगों और पुलिस ने भी बचाव अभियान में मदद की. यही वजह है कि समय रहते लोगों को बाहर निकाल लिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जाल्दा के पास नीचे आने से पहले विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की. यही वजह है कि लोग डर गए. प्लेन काफी नीचे आ गया था. लोगों की मानें तो इतने नीचे प्लेन उन्होंने इससे पहले नहीं देखा गया था. देखते ही देखते प्लेन आगे जाकर क्रैश हो गया.

प्लेन क्रैश होने के बाद अब अधिकारी इस बात का पता लगाने में लगे हुए हैं कि अचानक ये घटना कैसे हो गई.जबकि क्षेत्रीय रूटों पर विमानन सुरक्षा चिंताएं एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. हालांकि लोगों की मानें तो आस-पास पेड़ थे.अगर उसमें यह फंस जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Leave a Reply

Back to top button