राजपत्रिका : 250 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं कार के साथ परिवहन करते 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा : आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। चांपा पुलिस द्वारा थाना चांपा क्षेत्र के ग्राम सिवनी चांपा मोड़ में रेड कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपीगणों 01 आशीष खरवार उम्र 22 वर्ष सकिन बोड़सरा थाना जांजगीर 02 मंगलुराम खरवार उम्र 30 वर्ष सकिन पटेरापाली थाना नगरदा जिला शक्ति 03 इंद्र कुमार खरवार 29 वर्ष सकिन पटेरापाली नगरदा जिला शक्ति के कब्जे से 250 लीटर अवैध रूप में हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 10000/रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त एक्सल 6 सुजुकी कंपनी का सफेद रंग की कार जुमला कीमती 12,50,000/ को बरामद किया जाकर आरोपीगणों के विरुद्ध धारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, उनि दिलीप सिंह, उनि बी एस लकड़ा, प्र0आर0 अमृत सूर्या, नर्सिंग बर्मन, आर. माखन साहू, डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत सुमंत, दीपक राठौर, खेमचरण राठौर, प्रहलाद दिनकर एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।