राजपत्रिका : स्वामी आत्मानंद स्कूल बम्हनीडीह में मनाया गया स्वीप कार्यक्रम, बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

जांजगीर चांपा : 19 जुलाई 2025 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम विद्यालय बम्हनीडीह में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (SVEEP) कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान जागरूकता का संदेश दिया और सभी को शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने अपने मताधिकार का सदुपयोग करेंगे । विद्यालय के प्राचार्य बजरंग श्रीवास ने बताया कि स्वीप का उद्देश्य हर योग्य नागरिक को मतदान के लिए प्रेरित करना है । इस मौके पर जनप्रतिनिधियों और विद्यालय परिवार की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम सफल और प्रेरणादायक बना । विद्यालय के प्राचार्य बजरंग श्रीवास ने कार्यक्रम में स्वीप की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका मकसद केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाना नहीं, बल्कि मतदाता को जागरूक और जिम्मेदार बनाना भी है उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों से शुरू होने वाला यह संदेश समाज तक गहराई से पहुंचता है ।
मानव श्रृंखला से दिया मतदान का संदेश
विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने एक लंबी मानव श्रृंखला बनाकर लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित किया हाथों में स्लोगन और पोस्टर लिए बच्चों ने नारा दिया—”पहले मतदान, फिर जलपान” इस दृश्य ने उपस्थित जनों को गहराई से प्रभावित किया और संदेश दिया कि युवा पीढ़ी भी लोकतांत्रिक कर्तव्यों को लेकर गंभीर है ।
स्वीप कार्यक्रम के तहत दिलाई गई शपथ
कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई शपथ में यह संकल्प लिया गया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे । यह पहल लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा ।
विद्यालय परिवार और जनप्रतिनिधियों की रही भागीदारी
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय भूमिका निभाई सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को एक जनजागरण अभियान का स्वरूप दिया, जिससे विद्यार्थियों को न केवल नागरिक अधिकारों की जानकारी मिली, बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों की भावना भी जागृत हुई ।