जांजगीर चांपा
राजपत्रिका : चुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षक की मौत, शोक संदेश से मचा हड़कंप

जांजगीर चांपा : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है जिसके लिए कल इलेक्शन ड्यूटी में लगे शिक्षकों को सामग्री वितरित की गई थी इस दौरान सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिला जांजगीर चांपा अंतर्गत ब्लॉक बलौदा के ग्राम अकलतरा इलेक्शन ड्यूटी में लगे देवदत्त धीवर जो की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करमंदी से थे उनका अचानक ड्यूटी के दौरान मौत हो गई 17 फरवरी निकाय चुनाव पर मतदान शुरू हो गया था. इनमें ब्लॉक बलौदा के सीट पर मतदान कराया जा रहा था जहां मतदान 50% से पार हो चुका था तभी एक शोक समाचार सामने आई जिससे सारे शिक्षकों के आंखों में नमी आ गई ।
शिक्षक के मौत का कारण अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है फिलहाल इस घटना से प्रशासनिक महकमा के हड़कंप मच गया है अधिकारी मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढस बांध रहे हैं ।