बालोद

राजपत्रिका : बालोद में मधुमक्खियों का आतंक : 28 मनरेगा मजदूरों पर किया हमला, इलाज जारी 

बालोद : जिले में फिर से मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिला है। ग्राम पंचायत ठेमाबुजुर्ग के आश्रित ग्राम गंगोलीडीही में मनरेगा के तहत भूमिसुधार का काम कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हमले में 28 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल। घटना में अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची एक बच्ची भी मधुमक्खियों के हमले का शिकार हुई है।

जानकरी के अनुसार, रोजगार गारंटी योजना के तहत झनक साय मंडावी के घर में मंगलवार को भूमिसुधार का कार्य चल रहा था। महिलाएं और पुरुष दोनों मजदूरी का काम कर रहे रहे। इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने बड़ी संख्या में पुरुष के साथ महिलाओं पर हमला किया। हमले में 28 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।

राजपत्रिका : बालोद में मधुमक्खियों का आतंक : 28 मनरेगा मजदूरों पर किया हमला, इलाज जारी  KSHITITECH

मजदूर दिवस पर भी हुई था मधुमक्खियों का अटैक 
बता दें कि इससे पहले 1 मई यानी मजदूर दिवस के दिन भी जिले में काम कर रहे मधुमक्खियों के हमले की घटना सामने आई थी। सेमरडीही ग्राम पंचायत में आज नाली निर्माण कर रहे मजदूरों पर मधुमख्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 20 लोग घायल हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button