जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जमीन बिक्री के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी पकड़ा गया, थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

ग्राम कुरमा की विवादित जमीन को बेचने के नाम पर महिला से 4.5 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को थाना बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और इस मामले को लेकर पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही थी।

विवादित जमीन का फर्जी सौदा कर ली रकम, रजिस्ट्री नहीं की

पीड़िता लता नामक महिला से आरोपी शंकर लाल खुंटे और उसके साथियों ने गांव कुरमा की ऐसी जमीन का सौदा किया, जो पहले से ही बैंक में गिरवी रखी हुई थी। इसके बावजूद शपथ पत्र बनवाकर 4,50,000 रुपए की अग्रिम राशि ले ली गई लेकिन रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। जब महिला ने रकम वापस मांगी तो उसे गाली-गलौज और धमकी दी गई।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज, कई धाराएं जोड़ी गईं

घटना की शिकायत पर थाना बलौदा में 12 नवंबर 2024 को अपराध क्रमांक 403/24 दर्ज किया गया। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (गाली-गलौज), 506 (धमकी), 419 (छलपूर्वक प्रतिरूपण), 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा आपराधिक कृत्य) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

लगातार फरार था आरोपी, टीम ने दबिश देकर पकड़ा

आरोपी शंकर लाल खुंटे घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। विवेचना के दौरान उसे उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की। इसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

थाना बलौदा की टीम का अहम योगदान

इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव और उपनिरीक्षक राजेश कुमार साह की विशेष भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि जमीन संबंधी ठगी के मामलों में कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button