बलरामपुर

राजपत्रिका : निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, छठवीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक मौत

बलरामपुर : जिले के शारदापुर गांव से आज एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की मध्यान्ह भोजन अवकाश के दौरान हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं मृतक छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, शारदापुर गांव के खुटहन पारा स्थित माध्यमिक शाला में अध्ययनरत छठवीं कक्षा का छात्र आलोक कुमार, पिता रमेश देवांगन, मध्यान्ह भोजन के समय खेलते-खेलते स्कूल परिसर के पीछे स्थित एक निर्माणाधीन मकान में चला गया। इसी दौरान अचानक उस मकान का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर आलोक मलबे के नीचे दब गया।

घटना को देखकर वहां मौजूद अन्य बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों द्वारा शोर मचाने और सूचना देने पर स्कूल के शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां आलोक खून से लथपथ हालत में मलबे के नीचे दबा हुआ मिला। शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से छात्र को मलबे से बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल और स्कूल परिसर में जमा हो गए। मासूम बच्चे की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना ने स्कूल परिसर के आसपास निर्माणाधीन भवनों की सुरक्षा व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button