जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा : बारात में दो दोस्तो पर बदमाशो ने चाकू से किया हमला

जांजगीर चांपा : जिले के चांपा के बंधवा तालाब के पास दो बदमाशो ने मिलकर विवाद करते हुए डीजे पर नाच रहे दो युवकों को कई तीन से चार बार चाकू से हमला किया गया। घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।

दअरसल, घायल युवक साहिल पटेल 25 वर्ष ने बताया कि ग्राम गोविंदा से चांपा के बंधवा तालाब के पास शादी हो रही थी जिसमें बरात आए हुए थे। इस दौरान डीजे में नाच रहे थे, दो युवक एक बच्चे के साथ आकर कहने लगे कि इस बच्चे को किसने मारा है और जबरजस्ती बच्चे से पहचान करा रहा था की किसने मारा है। जिसके बाद कुछ समय बाद फिर आकर मेरे दोस्त राम धान पटेल 22 वर्ष से मारपीट करते हुए एक चाकू नुमा हथियार से पीट पर हमला किया वही बीच बचाव में आने पर मेरे पीट में चाकू लगी है।

घटना के बाद अन्य बरात में शामिल युवकों ने दोनों घायलों को किसी तरह से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया है। चांपा थाने में मामले की सूचना दी गई है।डॉक्टर का कहना है रामधान पटेल के पीट के अंदर लगभग ऊपर 3 इंच चौड़ा और 4 इंच का गड्ढा हुआ है उसके सीने के नीचे का शरीर का पार्ट डेमेज हुआ है। वही साहिल पटेल को ज्यादा गहरी चोट नहीं आई है। दोनों को बिलासपुर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button