जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, साजिश रचकर दी युवकों की जान

शराब विक्रेता ने सुहागा मिलाकर दी अंग्रेजी शराब, दो युवकों की मौत का बड़ा खुलासा

जांजगीर चांपा  :  थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही में शराब सेवन के दौरान दो युवकों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा था। लेकिन पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर गठित टीम ने मात्र 24 घंटे में इस हत्या की गुत्थी सुलझा दी । साइबर टीम और थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों की कड़ी मेहनत से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया । प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध उचित धारा 103 (1), 61 (2), 123 BNS के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। दोनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए हैं। इस कार्यवाही में SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, थाना प्रभारी शिवरीनारायण सहित सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक और अन्य पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा । इस घटना से समाज में हड़कंप मचा हुआ है। मृतकों के परिजनों में भारी रोष व्याप्त है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा । जांच अभी भी जारी है और आगामी दिनों में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है ।

सुहागा मिलाकर दी अंग्रेजी शराब, मौत की साजिश पकड़ी गई

घटना के अनुसार दिनांक 15.09.25 को सूरज यादव और मनोज कश्यप ग्राम करही निवासी दो युवक शराब लेने के लिए शराब विक्रेता सुरेन्द्र उर्फ भोला टंडन के पास गए। आरोपियों ने पहले से शराब में सुहागा मिलाकर रखा था। जब मृतक शराब खरीदने पहुंचे, तो उन्हें विषैला मिश्रण दिया गया। इसके तुरंत बाद दोनों युवकों की तबियत बिगड़ गई और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।

आरोपी ने खुद कबूला जुर्म, चचेरे भाई के साथ मिलकर रची थी हत्या की योजना

पुलिस की कड़ी पूछताछ में मुख्य आरोपी भोला टंडन उर्फ सुरेन्द्र टंडन ने जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि रोजाना दोनों मृतक युवक उसकी दुकान पर आकर विवाद करते थे। परेशान होकर उसने चचेरे भाई अनिल टंडन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। दोनों ने शराब और सुहागा की व्यवस्था की और युवक को पीने पर हत्या कर दी।

पुलिस की सायबर टीम को मिली बड़ी सफलता

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गठित टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, गवाहों के ब्योरे लिए और पीड़ित परिवार से संपर्क कर जांच को आगे बढ़ाया । तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी भोला टंडन और अनिल टंडन को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से सुहागा रेपर एवं बडा सूजा भी बरामद किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button