दुर्ग

राजपत्रिका : पूजा पंडाल गिरने से 4 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

दुर्ग : भिलाई के सेक्टर 5 स्थित गणेश मंदिर के सामने पूजा के लिए लगाया गया पंडाल अचानक भरभराकर गिर गया। इससे रास्ते से गुजर रही महिला और बुजुर्ग सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 5 में श्री सिद्धि विनायक मंदिर है। उस मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ किया गया है। मंदिर समिति के द्वारा इस उपलक्ष्य में 26 जनवरी से 3 फरवरी तक श्री सिद्धि विनायक मंदिर सेक्टर 5 भिलाई जीर्णोद्धारण स्वर्णबंधन महाकुंभाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। तीन फरवरी को कार्यक्रम समाप्त हो गया, लेकिन टेंट वाले ने सड़क मार्ग में लगे टेंट को समय पर नहीं हटाया। बुधवार को टेंट हाउस संचालक अपने कर्मचारियों को लेकर टेंट को खोल रहा था। इस इस दौरान उसने रोड को ब्लॉक नहीं किया और वहां से लोगों का भी आना जाना लगा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button