बम्हनीडीह

राजपत्रिका : खपरीडीह के सिद्धबाबा मंदिर में विशाल कांवड़ यात्रा, भक्ति-भाव और जनसहयोग से गूंजेगा पूरा गांव

बम्हनीडीह : ग्राम पंचायत खपरीडीह के अंतर्गत आने वाले सिद्धबाबा मंदिर अमोदी में इस बार भी विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है । हजारों श्रद्धालु “बोल बम” के जयकारों के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पित करेंगे । इस आयोजन में ग्रामीणों के साथ पंचायत और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी दिखाई दे रही है । भक्ति, सेवा और मनोरंजन से भरपूर यह आयोजन एक सामाजिक उत्सव का रूप ले चुका है ।

हजारों कांवड़िए करेंगे जल चढ़ाने की परंपरा निभाई

सावन के पावन महीने में खपरीडीह और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा निकालकर सिद्धबाबा मंदिर तक पहुंचते हैं । श्रद्धालु पैदल यात्रा कर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं । यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और अब गांव की एक बड़ी सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है ।

भजन-आर्केस्ट्रा से भक्तों का होगा मनोरंजन

कांवड़ियों के मनोरंजन और आध्यात्मिक वातावरण को और भव्य बनाने के लिए सरपंच ममता जायसवाल की पहल पर भक्ति संगीत का कार्यक्रम रखा गया है । प्रदीप म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आर्केस्ट्रा के माध्यम से भक्ति भजन प्रस्तुत किए जाएंगे । भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आएंगे और पूरा मंदिर परिसर भक्ति से सराबोर रहेगा ।

प्रसाद वितरण और जनसेवा का आयोजन भी तय

सरपंच प्रतिनिधि सीताराम जायसवाल और गांव के अन्य प्रमुख लोगों द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जा रही है । कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी और आराम की व्यवस्था की गई है । यह सेवा आयोजन श्रद्धालुओं के स्वागत में गांव के आतिथ्य भाव को दर्शाता है ।

कार्यक्रम की सफलता में युवाओं और ग्रामीणों का योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के कई युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का योगदान उल्लेखनीय है । दिनेश राठौर, दीपक जायसवाल, सुमित जायसवाल, अनिल सागर, जितेंद्र कंवर, शिव साहू और अमित साहू जैसे लोग आयोजन की हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं । उनके समर्पण और सहयोग से यह आयोजन हर साल भव्य और अनुशासित रूप से सम्पन्न होता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button