कोरबा

राजपत्रिका : पहले सोशल मीडिया पर दी धमकी, फिर दूध व्यवसायी पर देसी कट्टे से फायरिंग कर भागा, पुलिस ने दो नाबालिग समेत 3 को दबोचा

कोरबा : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के निहारिका इलाके में दूध व्यवसायी की हत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी ने देसी कट्टे से फायर किया, लेकिन गोली निशाने से चूक गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हिमांशु यादव और दो नाबालिगों को पकड़ लिया है.

आरोपी ने पहले सोशल मीडिया पर दी थी धमकी
घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी हिमांशु यादव सोशल मीडिया पर हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल कर रहा था और पीड़ित व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दे रहा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मुख्य आरोपी हिमांशु यादव उत्तर प्रदेश के प्रयागपुर, बरगदहा, थाना गदागंज, जिला रायबरेली का निवासी है. उसके साथ दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है.

कैसे हुआ हमला?
पीड़ित, जो कोरबा में डेयरी और होटल सप्लाई के लिए दूध बेचने का काम करता है. वह रोजाना की तरह 8 फरवरी 2025 की शाम 6:30 बजे रवि डेयरी के पीछे स्थित फैक्ट्री में दूध देने गया था. इस दौरान तीन संदिग्ध युवक पीड़ित को देखकर उसे आसपास चक्कर लगा रहे थे. जैसे ही वह फैक्ट्री से बाहर निकला तो आरोपी हिमांशु यादव ने कट्टे से फायर कर दिया, लेकिन गोली मिस हो गई और वह फरार हो गया. फ़िलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों का मकसद क्या था.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button