जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : पहली बार लड़की ने लड़के को भगाया, शादी का झांसा देकर ले गई जगदलपुर, जांजगीर पुलिस ने किया बालक को बरामद

जांजगीर चांपा  :  जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां आमतौर पर लड़कों द्वारा लड़कियों को भगाने की घटनाएं सामने आती हैं, वहीं इस बार एक युवती ने नाबालिग लड़के को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा दिया और अपने साथ भगा ले गई। पुलिस ने सायबर ट्रैकिंग के जरिए बालक को जगदलपुर से बरामद कर लिया है और युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

नाबालिग के लापता होने पर दर्ज हुआ मामला

1 जुलाई को जांजगीर थाने में शिकायत दर्ज हुई कि एक नाबालिग बालक को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 605/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

सायबर तकनीक से मिला सुराग, जगदलपुर से हुआ रेस्क्यू

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सायबर तकनीक की मदद से बालक की लोकेशन ट्रेस की। जगदलपुर पहुंचकर पुलिस ने बालक को एक युवती के कब्जे से बरामद किया।

पूछताछ में सामने आया पूरा सच

युवती से पूछताछ में सामने आया कि उसने नाबालिग बालक को शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका

पूरे ऑपरेशन में उपनिरीक्षक सत्यम चौहान, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक राजू लाठे और महिला आरक्षक रेखा यादव की अहम भूमिका रही जांजगीर पुलिस की तत्परता से बालक को सकुशल बरामद किया गया और आरोपी को क़ानून के हवाले किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button