जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, एसीबी ने पटवारी कार्यालय में दी दबिश

जांजगीर-चांपा  :  जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी बालमुकुंद राठौर जमीन से नाम हटाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत पर एसीबी की टीम ने पूरी योजना बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

भ्रष्टाचार से परेशान युवक ने पहुंचाई शिकायत ACB तक

शिकायतकर्ता सत्येंद्र राठौर अपनी बहन का नाम जमीन से हटवाने के लिए कई दिनों से पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था। लेकिन पटवारी बालमुकुंद राठौर इस कार्य के लिए लगातार 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। लगातार दबाव और भ्रष्टाचार से परेशान होकर सत्येंद्र ने बिलासपुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई।

ACB की टीम ने बिछाया जाल, पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने पूरी रणनीति के तहत 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे जांजगीर के पटवारी कार्यालय में दबिश दी। तय योजना के अनुसार शिकायतकर्ता सत्येंद्र को कैमरे से लैस कर और रंग लगे नोटों के साथ पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने 20 हजार रुपये पटवारी को दिए, एसीबी की टीम ने तत्काल दबिश देकर बालमुकुंद राठौर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

पटवारी को न्यायालय में किया गया पेश, आगे की कार्रवाई जारी

गिरफ्तारी के तुरंत बाद एसीबी टीम ने आरोपी पटवारी से रिश्वत के पैसे बरामद किए और पंचनामा तैयार कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया। अब बालमुकुंद राठौर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश, लोगों ने जताई सराहना

इस कार्रवाई के बाद आम नागरिकों में राहत और प्रशासन के प्रति विश्वास का माहौल बना है। लोगों ने एसीबी की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर लगातार कार्रवाई होती रहेगी जिले में इससे पहले भी पटवारी व राजस्व अमले पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस बार गिरफ्तारी के साथ स्पष्ट संदेश गया है कि अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button