भारत

राजपत्रिका : 3 घंटे में ही वादे से मुकरा पाकिस्तान: जैसलमेर में 6 धमाके, जम्मू के नगरोटा में दिखा ड्रोन, अमृतसर में अभी भी रेड अलर्ट

पाकिस्तान ने शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया। सीजफायर के वादे से मुकरते हुए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए, जिसे भारतीय सेना (Indian Army) ने नाकाम कर दिया। इसके बाद एलओसी पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसके बाद भारत ने भारतीय सेना को फ्रीहैंड दे दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान की ओर से कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया। इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने रात करीब 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

विदेश सचिन विक्रम मिसरी ने कहा कि पिछले कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है. भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है। ये अतिक्रमण पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान ठीक से समझे और इस पर तुरंत कार्रवाई करें। सेना ने इस स्थिति पर नजर रखी हुई है और सेना को ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी, अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर,उधमपुर, आरएसपुरा और सांबा में शैलिंग और ड्रोन अटैक हुआ। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के बॉर्डर वाले जिलों में रातभर ब्लैकआउट रहा। हालांकि, अब पाकिस्तान की ओर से फायरिंग और ड्रोन अटैक रोक दिए गए हैं। फिर भी इन राज्यों के कई इलाके रेड अलर्ट पर हैं।

अमृतसर में अभी भी रेड अलर्ट

अमृतसर के डीसी ने सुबह 5:24 बजे बयान जारी कर कहा, ‘बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है, लेकिन अब भी रेड अलर्ट जारी है। सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत होगा। कृपया घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर ही रहें और खिड़कियों से दूर रहें। जब हालात सामान्य होंगे, हम आपको सूचना देंगे। कृपया नियमों का पालन करें और घबराएं नहीं।” डीसी ने यह भी कहा कि सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।

राजपत्रिका : 3 घंटे में ही वादे से मुकरा पाकिस्तान: जैसलमेर में 6 धमाके, जम्मू के नगरोटा में दिखा ड्रोन, अमृतसर में अभी भी रेड अलर्ट KSHITITECH

ट्रम्प ने सीजफायर की जानकारी दी थी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल शाम करीब 5:30 बजे सीजफायर की जानकारी दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कहा, ‘रात में यूएस की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button