जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : पत्नी ने पति पर बसूले से वारकर मार डाला जेल में बंद बेटे को छुड़ाने जमीन बेचने पर हुआ था विवाद भेजी गई जेल

जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पत्नी ने पति की हत्या कर दी। पति जेल में बंद बेटे को जमीन बेचकर छुड़ाना चाहता था। इसलिए पत्नी ने उसे बसूले और हथौड़े से मार डाला। वारदात बलौदा थाना क्षेत्र के ठड़गाबहरा गांव की है।

मृतक दशरथ बंजारे की लाश 9 मार्च की सुबह उसके घर की खाट पर खून से लथपथ मिली थी। शुरुआत में पत्नी छिता बाई ने पुलिस को बताया कि वह और उसका पति अलग-अलग कमरों में सोए थे। घटना के समय उनका 20 साल का नाती भी घर में मौजूद था।

पुलिस को मौके से बसूले और हथौड़ा बरामद हुआ। जांच के दौरान छिता बाई के बयानों में विरोधाभास मिला। कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। छिता बाई ने बताया कि उसका बेटा 2 साल से जेल में है। पति दशरथ जमीन बेचकर बेटे को छुड़वाना चाहता था, जिसको लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था।

घटना वाले दिन भी दोनों में झगड़ा हुआ और दशरथ ने पत्नी के साथ मारपीट की। इससे नाराज छिता बाई ने पति के सोने का इंतजार किया। जब शराब पीकर दशरथ सो गया, तब पत्नी ने बसूले से उनके कान के नीचे कई वार किए। इन वारों से दशरथ की मौत हो गई।

राजपत्रिका : पत्नी ने पति पर बसूले से वारकर मार डाला जेल में बंद बेटे को छुड़ाने जमीन बेचने पर हुआ था विवाद भेजी गई जेल KSHITITECH
बरामद हथियार



हत्या करने के बाद पत्नी दूसरे कमरे में सोने चली गई। पुलिस ने आरोपी छिता बाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button