रायपुर

राजपत्रिका : 5 की मौत- तेज रफ्तार कार और ट्रक में भिड़ंत, मौके पर 5 की दर्दनाक मौत, दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़े

रायपुर : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नेशनल हाईवे 53 पर भीषण सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार एसयूव्ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। ये घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया के पास हुई है।

इस भीषण हादसे को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि तेज रफ्तार एसयूव्ही कार का अचानक टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ से आ रही ट्रक से टकरा गयी। इस भीषण हादसे में कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर होने से कार के जहां परखच्चे उड़ गये

वहीं कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उधर इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। नेशनल हाइवे पर दुर्घटना के बाद जाम लग गया। जिसे पुलिस की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नही हो सकी है। पुलिस मृतकों की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button